बिहार :नाव में लोड कार गंगा में डूबी, दो लोगो की डूबने की आशंका

पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के जेटली गंगा घाट पर कार को नाव से नदी के दूसरी ओर ले जा रहे थे। नाव में लोड कार में बैठे हुये,दो लोगों के गंगा में डूबने की आशंका जताई जा रही है, उन दो लोगों की पहचान गौतम और अनिल के रूप में हुई है।
घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पटना के इंदिरा नगर निवासी उपेंद्र राय के पुत्र शंभू राय की बारात की है। वैशाली के राघोपुर गाँव के लिए कार से रवाना हुये थे। जिसमें आठ व्यक्तियों को लेकर वाहन नदी पार करने के लिए घाट पर पहुंचा थे । कार को दो अन्य चार पहिया वाहनों के साथ नाव पर लोड किया गया था। नाव जेटली घाट से वैशाली की ओर करीब 20 कदम की दूरी पर अनबैलेंस होने से वाहन नदी में गिर गया। वाहन गिरने से दो लोग डूब गये , जबकि छह लोग तैरने में कामयाब रहे,उन दो लोगो का कोई पता नहीं चल पाया है।
पीछे आ रही बारात और लड़के की गाड़ी सहित जेटली गंगा घाट पर आ कर रुकी। इसकी जानकारी मिलने पर सभी बारातियों में मायूसी के साथ मातम छा गया , तभी वहाँ के स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके में पहुँची पुलिस टीम घटना स्थल का जायजा लेकर इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारी को दी।
डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने कहा, कि वाहन को नदी से निकाल लिया गया था, लेकिन लापता लोगों का कोई पता नहीं चला है। उन्होंने कहा,रात में पहुँची एनडीआरएफ की टीम की मदद से गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया गया था , लेकिन उनका पता नहीं चल सका।