बिहार :एसएसबी के जवान को शराब से लदी स्कॉर्पियो ने कुचला
.webp)
पटना : बिहार राज्य में शराब बंदी कानून पूरी तरह से लागू है ,उसके बावजूद शराब की तस्करी की जा रही है। जिससे बिहार सरकार कानून बेअसर होता जा रहा है। इससे कई घटनाये घट रही है। एक ऐसी घटना मधुबनी जिले के लाडानिया प्रखंड के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर जोगिया गांव के पास सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे शराब से लदी स्कॉर्पियो ने सशस्त्र सीमा बल के जवान देवराज शर्मा को कुचलते हुये निकल गई, जिससे उनकी मौत हो गयी। यह घटना उस समय हुई जब नेपाल की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को देवराज शर्मा ने रोकने की कोशिश की, तो वह उनके ऊपर चढ़ाते हुए निकल गया। देवराज शर्मा को गंभीर हालत में अन्य जवानों ने उसे जयनगर सदर अस्पताल ले गये ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राजनगर के कमांडेंट अरविंद वर्मा ने मौके का दौरा किया, और जवानों को आवश्यक निर्देश जारी किये। देवराज शर्मा के पार्थिव शरीर को मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद राजनगर स्थित बटालियन मुख्यालय लाया गया ,यहां शहीद जवान को औपचारिक सलामी दी गई, और कमांडेट अरविन्द वर्मा समेत जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक-संवेदना व्यक्त की।बाद में जवान के पार्थिव शरीर को उनके गाँव भेज दिया गया
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले देवराज शर्मा राजनगर में अररा सीमा चौकी पर तैनात थे। जोगिया गाँव के पास भारत-नेपाल सीमा पर अरराहा स्थित एसएसबी कैंप को सूचना मिली थी, कि एक चार पहिया वाहन से भारत में शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके आधार पर देवराज शर्मा और एक अन्य एसएसबी जवान रात में जोगिया गाँव पहुँचे। वाहन को देखकर शर्मा ने उसे रोकने का प्रयास किया। तो गाड़ी चालक उसके ऊपर चढ़ाते हुए निकल गया,और फरार हो गया।