गोलियों से दहला दिल्ली का हरी नगर इलाका

दिल्ली के हरी नगर इलाके मे बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स को गोली लगी उसका नाम बॉबी गिल परिवार से जुड़ा है और वहां कुछ खाली कारतूस बरामद हुए हैं ,मामले की जांच पुलिस कर रही है इस वारदात के पीछे बदमाशों की क्या मंशा थी यह अभी स्पष्ट नहीं है ,आधी रात हुई इस घटना की वजह से इलाके में सनसनी का माहौल है I
इससे पहले भी है हरीनगर
नगर इलाके में फायरिंग हुई थी उस समय
करीब 30 राउंड फायरिंग हुई थी और पुलिस
ने राजू खान नाम का एक हमलावर
गिरफ्तार किया था, वह वारदात स्कूटी
से अंजाम दी गई थी
एक
बार फिर तिहाड़ जेल से हमले की
तार जुड़ते नजर आ रहे हैं
वहां बंद सलमान त्यागी और सद्दाम गोरी
के इशारे पर शूटर ने
जान से मारने की
कोशिश की थी इस
गोलीबारी की वारदात ने
कानून व्यवस्था के लिए एक
नई चुनौती खड़ी कर दी ,इस
घटना को लेकर पुलिस
ने अभी तक कोई आधिकारिक
बयान नहीं दिया है