चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ने दिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के संकेत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
का समय आ चुका है। दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस लगातार जारी है। हिमाचल
प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। दिल्ली में चीफ इलेक्शन कमिश्ननर
ऑफ इंडिया राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र
और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। कुछ ही दिनों में हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों
का एलान होगा।
जहाँ तक भाजपा की बात की जाये तो वो अपने मौजूदा मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर को ही चुनाव में उतारेगी, जिनका साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंबेल
सिंह देंगे। दूसरी ओर कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह
की अगुआई में चुनाव लड़ेगी। इससे पहले 2017 में हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों
में से भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमे कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को
एक सीट मिली थी। दो निर्दलीय प्रत्याशी भी विधायक बने थे, इन दो निर्दलीय प्रत्याशी
का भी भाजपा को समर्थन मिला था।
निर्वाचन आयोग ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करते हुए
आदर्श आचार संहिता लागू होने की तारीख से अनुमति, स्पष्टीकरण के मामलों से संबंधित
प्रत्येक प्रस्ताव की भारत निर्वाचन आयोग को भेजने से पहले जांच कराएगी।अब से सरकारी
विभाग अनुमति/स्पष्टीकरण के लिए मूल फाईलों को सीईओ के कार्यालय में केवल स्क्रीनिंग
कमेटी के माध्यम से ही भेजी जा सकेंगी ।
प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने राज्य निर्वाचन विभाग विशेष मतदाता की विशेष श्रेणी
में आने वाले दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ मतदाताओं की विधानसभा चुनावों में सक्रिय भागीदारी
के लिए प्रभावी कदम उठाये है। जिसमे कांगड़ा, शिमला और मंडी के मंडलायुक्तों को सुगम्य
पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, सुगम्य पर्यवेक्षक विशेष श्रेणी मतदाताओं के लिए चुनावी
प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिए मतदान केंद्रों में न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित
कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिले के कम से कम तीन
विधानसभा क्षेत्रों के न्यूनतम 10 मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो सकती है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 55,07,261 मतदाताओं के वोट डालने की संभावना है।
निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर
ली गई है। 18-19 साल के 69,781 नए मतदाता वोट डालेंगे। इनकी प्रतिशतता 46 से बढ़कर
अब 75 फीसदी हो गई है। मतदाताओं का लिंग अनुपात भी 978 से बढ़कर 981 हो गया है। वोटरों
में 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग
मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है। इनमें 1470 की वृद्धि हुई है।