होम > राज्य > हिमाचल प्रदेश

हिमांचल की धरती से पीएम मोदी ने माँगा एक और मौका

हिमांचल की धरती से पीएम मोदी ने माँगा एक और मौका

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अगुवाई पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव कर रहे है, पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सुंदर नगर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को एक और मौका देने की अपील भी की, तथा उन्होंने कांग्रेस पर आरोप मढ़ते हुए आम जनमानस को धोखे में रखते हुए वहाँ के विकास को रोकने का आरोप लगाया। तत्पश्चात उन्होंने सोलन में जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नहीं चाहती कि देश, रक्षा क्षेत्र के मामले में आत्मनिर्भर बने, वो सेना के सामान खरीद में कमीशन लेते हुए अपने नेताओं की तिजोरी भरना चाहती है। देश में पहला घोटाला कांग्रेस द्वारा रक्षा क्षेत्र में ही किया था।

पीएम मोदी ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है उसे पूरा करके ही दम लेती है, चाहे वो जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हो, या  अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प सब पूरा किया है।

कांग्रेस 40 साल से देश की सेना को गुमराह कर वन रैंक वन पेंशन लागू करने के सपने दिखती रही मगर सरकार में रहने तक उसने कुछ न किया।

हिमाचल के वासी लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी करने की तयारी में है, वो अब कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है, कांग्रेस ने हिमाचल को जितना नुकसान पहुँचाया है उसके लिए तेज गति से काम करने के लिए भाजपा को जिताना बेहद जरुरी है।

पीएम मोदी ने हिमाचल के सुंदर नगर में जनता के बीच हुंकार भरते हुए कहा कि जल्दी-जल्दी दवाइयां बदलने से बीमारी जड़ से नहीं मिटटी, जोकि हिमाचल में अभी तक होती रही है। जिसका नतीजा साफ है कि यहाँ के नुकसान की भरपाई किसी ने अपने ऊपर नहीं ली, क्यूंकि वो अच्छी सरकार बनाकर टिकना नहीं चाहते, वे जानते हैं कि पांच साल बाद तो सरकार बदल ही जाएगी। अगर आप सरकार को परखना चाहते हैं, तो आप उसे दोबारा मौका दे , जिससे वो हिमाचल की जनता को समझ सके, इस बार हिमाचल की जनता ने पुनः भाजपा सरकार को लाने का फैसला कर चुकी है, भाजपा पांच साल और सेवा का मौका हिमाचल की धरती से मांगती है, जिससे कुछ अच्छा हो सके।

पीएम मोदी ने हिमाचल चुनाव को खास बताते हुए बताया कि इस बार 12 नवंबर को जो वोट पड़ेंगे, वो केवल आने वाले 5 सालों के लिए ही नहीं अपितु अगले 25 सालों के लिए विकास यात्रा तय करेगी।