होम > राज्य > कर्नाटक

कर्नाटक के विजयपुर में चीनी मिल में बॉयलर विस्फोट होने से चार कर्मचारी घायल

कर्नाटक के विजयपुर में चीनी मिल में बॉयलर विस्फोट होने से चार कर्मचारी घायल

कर्नाटक के विजयपुर जिले के बाबलेश्वर शहर में शनिवार रात नंदी सहकारी चीनी मिल में एक नए स्थापित बॉयलर में विस्फोट होने से चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

51 करोड़ रुपये की लागत से लगा था बॉयलर

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की कंपनी इंडियन शुगर एंड जनरल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के बॉयलर को हाल ही में पुणे की कंपनी एसएस इंजीनियर्स के बॉयलर से बदला गया था, जिसे 51 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था । फैक्ट्री और उसके प्रायोगिक परीक्षण के दौरान यह घटना घटी। इसका वजन लगभग 220 टन है। 

कर्मचारियों का आरोप 

चीनी मिल में बॉयलर फटने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। तो वहीं मिल में काम करने वाले कर्मचारी अब यह आरोप लगा रहे हैं कि शशिकांत पाटिल के नेतृत्व वाले फैक्ट्री प्रबंधन बोर्ड ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है। उन्होंने मिल में घटिया बॉयलर लगाया जिस वजह से वह कुछ ही दिनों के भीतर फट गया है। 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।