तकनीकि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए जनपदों स्थित आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन

प्रधानमंत्री
एवं मुख्यमंत्री के सपनों को
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण
प्रदान करते हुए उन्हे आत्मनिर्भर तथा रोजगार से जोड़ने का
कार्य करते हुए पूरा कर रहे है।
आज के समय में
युवाओं को हर क्षेत्र
में काम करना चाहिए जिससे कि रोजगार को
बढ़ावा मिलेगा और लोगों को
अधिक से अधिक रोजगार
प्राप्त होगा। उक्त बाते प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा
एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई अलीगंज
लखनऊ में आयोजित मण्डल स्तरीय रोजगार मेले में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने
बेटियों के लिए बेटियां
पढ़े और आगे बढ़े
का नारा दिया है। जिसे प्रदेश सरकार पूरी लगन से पूरा कर
रही है। बेटियों को पढ़ाने के
साथ-साथ उनको विभिन्न तकनीकि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान
कर रही है। मुख्यमंत्री की मिशन रोजगार
योजना के तहत सरकार
के द्वारा लोगो को रोजगार दिलाने
के लिए सरकार संकल्पित है तथा कौशल
विकास एवं आई0टी0आई0
में उद्योगों के साथ डी0एस0टी0 के
माध्यम से प्रशिक्षण को
उद्योगों के अनुरूप तैयारकर
समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने
का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
मंत्री कपिल
देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि
के रूप में आज राजकीय औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में कौशल विकास मिशन लखनऊ मण्डल एवं राजकीय आई0टी0आई0
लखनऊ मण्डल, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ मण्डल के संयुक्त तत्वाधान
में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का फीता काट
कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर
आयोजित कार्यक्रम में माँ सरस्वती के चित्र पर
पुष्प अर्पित कर तथा दीप
प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का
शुभारम्भ किया। कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई से
प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त
करने वाले 08 युवाओं को नियुक्ति पत्र
वितरित किये। कपिल देव अग्रवाल को मिशन निदेशक
आन्द्रा वामसी द्वारा प्रतीक चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री
कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकि शिक्षा
हर किसी के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा युवाओं को तकनीकि प्रशिक्षण
देने का कार्य किया
जा रहा है। तकनीकि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के
अवसर मिले इसके लिए सभी जनपदों की आईटीआई में
नियमित रूप से रोजगार मेले,
अप्रेंटिंस मेला, प्लेसमेंट डे आदि आयोजित
किये जा रहे है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते
हुए कहा कि अपने अंदर
विश्वास रखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करे। जिस भी कम्पनी में
आपका सेलेक्शन हो वहां पर
पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य
करे। उन्होने कहा कि पानी तथा
बिजली का सदुपयोग उसका
दुरूपयोग न करे।
नरेश
बंसल, राज्यसभा
सांसद, उत्तराखण्ड द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते
हुए कहा गया की सरकार बेहतर
प्रशिक्षण प्रदान कर युवको/युवतियों
को समाज में अपने कौशल से रोजगार से
जुड सकते है। मेहनत का कोई विकल्प
नही है।
नीरज
बोरा, विधायक लखनऊ उत्तरी द्वारा माननीय मंत्री जी के साथ
चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र
वितरित किया गया तथा सरकार के मुख्यमंत्री मिशन
रोजगार के तहत मेलो
की सराहना की गयी।
सूर्यपाल
गंगवार, जिलाधिकारी, लखनऊ के द्वारा कपिल
देव अग्रवाल के साथ रोजगार
मेले एवं रेमेण्ड
टेलरिंग सेन्टर का निरीक्षण किया
एवं अभ्यर्थियो से फीडबैक लिया।
आंद्रा
वामसी, मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल
विकास मिशन, लखनऊ के द्वारा मा0
मंत्री जी के साथ
रोजगार मेले एवं रेमण्ड टेलरिंग सेन्टर का निरीक्षण किया
गया अभ्यर्थियो से फीडबैक लिया
गया।
रिया
केजरीवाल, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ के द्वारा रोजगार
मेले का निरीक्षण किया
गया तथा रोजगार में लगे अभ्यर्थियों के अनुभव साझा
करने के सुझाव दिये।
हरिकेश
चौरसिया, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0, लखनऊ
रोजगार मेले का निरीक्षण किया
तथा चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी
तथा जो अभ्यर्थी चयन
से वंचित रह गये है
उन्हे आगामी रोजगार में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी।
रोजगार
मेले को सम्बोधित करते
हुए आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने कहा कि
मा0 मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत लोगो
को रोजगार दिलाने के लिए पूर्ण
प्रयास किया जा रहा है।
ट्रेनिंग
काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0ए0 खाँ
ने बताया कि रोजगार मेले
में 6295 अभ्यर्थियो ने भाग लिया
जिसमें कम्पनियों द्वारा सात्क्षात्कार के उपरान्त 3860 अभ्यार्थियों
का चयन किया गया चयनित अभ्यर्थियों की एम0ए0खाँ ने बधाई दी
तथा चयन से वंचित रह
गये अथ्यर्थियों को आगामी माह
वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित
किया।
रोजगार
मेले के उद्घाटन कार्यक्रम
में एस0सी0 तिवारी संयुक्त निदेशक, ए0के0 भारती, सहायक निदेशक, सेवायोजन, शशि
तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, लखनऊ, ओ0पी0 सिंह, रा0आई0टी0आई0, चारबाग, लखनऊ, शिवराम
कृष्णा प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0 महिला एवं एस0
पी0 सिंह, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।