होम > राज्य > उत्तर प्रदेश / यूपी

उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट- माप अब ’उपभोक्ता मामले विभाग’ से जाना जाएगा’ मंत्री आशीष पटेल

उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट- माप अब ’उपभोक्ता मामले विभाग’ से जाना जाएगा’ मंत्री आशीष पटेल

उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट-माप विभाग का नाम परिवर्तन हो गया है। उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट- माप विभाग अब उपभोक्ता मामले विभाग नाम से जाना जाएगा। 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के समान ही उपभोक्ता मामले विभाग किया गया है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा इस संबंध में कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत तात्कालिक प्रभाव से उत्तर प्रदेश सचिवालय के अनुभागो के मध्य कार्य बंटवारा नियमावली 1975 इस सीमा तक संशोधित समझी जाएगी।