होम > राज्य > उत्तर प्रदेश / यूपी

’’हर घर जल 75 लाख नल’’ समारोह का आयोजन आज 31 जनवरी को

’’हर घर जल 75 लाख नल’’ समारोह का आयोजन आज  31 जनवरी को

जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने यूपी में अब तक 75 लाख परिवारों तक नल कनेक्शन पहुँचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि पर विभाग की ओर से ’’हर घर जल 75 लाख नल’’ समारोह का आयोजन 31 जनवरी, 2023 को सुबह 11 बजे से मरकरी हाल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह जी मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथिगणों में जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, राज्यमंत्री  रामकेश निषाद जी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

अधिशासी निदेशक राज्य पेजयल एवं स्वच्छता मिशन प्रिय रंजन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण इलाक़ों में हर घर तक नल से जल पहुँचाने में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी, अधिकारी और सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।