परिवहन आयुक्त का निर्देश दुर्घटना से रखनी दूरी हैं तो हेलमेट सबसे जरुरी हैं

परिवहन
विभाग
द्वारा
मनाये
गये सड़क
सुरक्षा
माह के तहत
पूरे
प्रदेश में प्रवर्तन
की
कार्रवाई
की गई, जिसके तहत हेलमेट न पहनने
पर
50,227 वाहनों का
चालान
करते
हुए 50.05 लाख रूपये
शमन
शुल्क
वसूले
गए
एवं 147 वाहन चालकों का डी.एल.
निरस्त किया गया, साथ ही 15882 सीट बेल्ट
न
पहनने
वालों
के
वाहनों
का
चालान
करते हुए 46.58 लाख रूपये
शमन
शुल्क वसूला
गया एवं
98 लोगों के
डी.एल. निरस्त किया गए ।
यह
जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा माह के नोडल अधिकारी
उ.प्र. परिवहन आयुक्त पुष्पसेन
सत्यार्थी ने बताया कि
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिये
हैं, कि सड़क सुरक्षा नियमों
का कड़ाई
से
पालन
किया जाय।
परिवहन
आयुक्त ने बताया कि
इसी प्रकार वाहन चलाते समय फोन पर बात करने
वाले 5397 वाहन, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 746 वाहन
ओवर स्पीडिंग वाले 9158 वाहनों एवं स्टंट करने वाले 1025 वाहनों का चालान किया
गया एवं शमन शुल्क की भी वसूली
की गयी।
परिवहन
मंत्री के स्पष्ट निर्देश
है कि सुरक्षित यात्रा
सुनिश्चित कराना हमारा दायित्व है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारा लक्ष्य है। परिवहन मंत्री के निर्देश है,
कि समय-समय पर अभियान चलाकर
लोगो को सड़क सुरक्षा
के प्रति जागरूक करे
एवं
नियम तोड़ने
वालों के
खिलाफ
कड़ी
कानूनी
कार्रवाई
करे।