होम > मौसम

हाड़ गला देने वाली ठंड में जल्द ही होगी बारिश और बर्फबारी

हाड़ गला देने वाली ठंड में जल्द ही होगी बारिश और बर्फबारी

नए साल की शुरुवात में ही ठंड ने अपना कहर दिखा दिया है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में हाड़ गला देने वाली ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से कई क्षेत्रों में जल्द ही बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसकी वजह से तापमान में कुछ दिनों के लिए थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार 11-12 जनवरी को  दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और पंजाब, हरियाणा में बदल छाए रहेंगे जिसके कारण हल्की बूंदा बंदी हो सकती है। वही हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इसी अवधि में तेज बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 

अगले 24 घंटे में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में घना कोहरा पड़ सकती है। बिहार और यूपी के कई इलाके भी ऐसी ही स्थिति का सामना करेंगे और वहां पर विजिबलटी 50 मीटर तक घट सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के दौरान लोगों को संभलकर घर से निकलना चाहिए।