विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग 04 व 05 फरवरी, 2023 को होगी - निदेशक डा0 आर.के. तोमर

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा0 आर.के. तोमर ने बताया कि गत वर्षों की भाँति प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 का आयोजन 17, 18 व 19 फरवरी, 2023 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जायेगा।
प्रदर्शनी में प्रदेश में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, गृहवाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षा संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन/ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों के विभिन्न वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का ऑनलाइन/आफ लाइन पंजीकरण 16 जनवरी, 2023 से किया जा रहा है।
पंजीकरण की अन्तिम तिथि 02 फरवरी, 2023 निर्धारित है। उन्होने बताया कि इच्छुक उद्यान तथा गृहवाटिका प्रेमियों से अपेक्षा की गयी है कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रविष्टियों के लिए अधिकाधिक संख्या में 02 फरवरी, 2023 को सायं 05:00 बजे तक कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में पंजीकरण आनलाइन/आफ लाइन (http://upflower showlko.in) पर कराया जा सकता है।
पंजीकृत उद्यानों तथा गृहवाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग 04 व 05 फरवरी, 2023 को निर्णायक टोलियों द्वारा की जायेगी। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान, आलमबाग लखनऊ के दूरभाष नं0- 0522-2975506 पर सम्पर्क किया जा सकता है।