09 दिसम्बर को होगी अभिकरणों के कार्यकलापों संबंधी बैठक

प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ०प्र० शासन नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ में समस्त विकास प्राधिकरण के नियन्त्रणाधीन विभिन्न अभिकरणों के कार्य कलापों की समीक्षा बैठक आहूत की गई है।
बैठक में निवेश मित्र एवं ओ०बी०पी०ए०एस० पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण, निर्माण एवं विकास कार्य तथा अमृत योजना के अन्तर्गत 59 नगरों हेतु तैयार की जा रही जी०आई०एस० बेस्ड महायोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
इसी के साथ ही 13 नगरों की सिटी डेवलपमेन्ट प्लान, लीडस के अन्तर्गत लाजिस्टिक योजना तैयार किये जाने, फरवरी 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिटि में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से संबंधित इन्वेस्टर्स का विवरण उपलब्ध कराये जाने, मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में निर्गत आदेश/निर्देशों की अनुपालन आख्या एवं वांछित सूचना के प्रेषण, अभिकरणों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे आई०टी०/साफ्टवेयर मॉडयूल्स के संबंध में सूचना उपलब्ध कराये जाने, गढढामुक्ति किये जाने, राज्य स्तरीय एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स, अवैद्य कालोनी निर्माण/अतिक्रमण, अनिस्तारित सम्पति के निस्तारण एवं रजिस्ट्री, अर्बन लैण्ड सीलिंग एवं लैंड बैंक आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा/चर्चा की जायेगी।