होम > राज्य > उत्तर प्रदेश / यूपी

जालौन के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति 02 फरवरी से 04 फरवरी तक जनपद जालौन के भ्रमण पर

जालौन के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति 02 फरवरी से 04 फरवरी तक जनपद जालौन के भ्रमण पर

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जनपद जालौन के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति 02 फरवरी, 2023 से 04 फरवरी, 2023 तक जनपद जालौन के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री आज देर शाम उरई के निरीक्षण भवन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 03 फरवरी को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक विचार परिवार के सदस्यों के साथ बैठक/संवाद करेंगे। इसके उपरान्त पूर्वाह्न 10ः15 बजे केन्द्र व राज्य सरकार के विकास से संबंधित परियोजनाओ , लोक कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके उपरान्त दोपहर 12ः30 बजे जिला अस्पताल उरई का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त 02ः30 बजे ग्रामपंचायत हरदोई राजा, विकासखण्ड जालौन में जन चैपाल में शामिल होंगे एवं जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे तथा गौशाला का निरीक्षण भी करेंगे। इसके उपरान्त सायं 04ः30 बजे बोहदपुरा उरई में स्थित 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण करेंगे।

प्रभारी मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति अगले दिन 04 फरवरी, 2023 को नगर पालिका उरई के मलीन बस्ती का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त पूर्वाह्न 11ः00 बजे रघुवीरधाम झांसी रोड उरई, जालौन में विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्र चेतना के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे और अपराह्न 03ः00 बजे सर्किट हाउस आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।