पराग डेयरी में हुआ सेवानिवृत्त सम्मान समारोह

कल दिनांक 30 जून 2022 को चक गजरिया स्थित पराग डेयरी के नए कैंपस में सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारी में एस0एन0भट्ट प्रभारी प्रशासन, बी0पी0खरे, प्रभारी वित्त, अमरीश श्रीवास्तव, लैब सहायक, शेष नारायण शुक्ला, क्षेत्र पर्यवेक्षक परिक्षेत्र रायबरेली, राधेश्याम यादव, लैब सहायक परिक्षेत्र, लखीमपुर खीरी को सेवानिवृत्त हो जाने के फलस्वरूप सम्मान किया गया तथा भावभीनी विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों को अध्यक्ष संतोष नारायण वर्मा तथा डायरेक्टर गोकरन वर्मा व महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप द्वारा उनको माल्यार्पण के पश्चात एक ट्रॉली बैग, रामायण व शॉल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को डॉक्टर मोहन स्वरूप डायरेक्टर गोकरन वर्मा, तथा अंत में अध्यक्ष संतोष नारायण वर्मा द्वारा संबोधित किया गया तथा सेवानिवृत्त साथियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई तथा उनके भावी सुखमय स्वस्थ जीवन की कामना की गई तथा मौके पर ही उनके सेवानिवृत्त देयकों का भुगतान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत आर्य विपणन विशेषज्ञ द्वारा किया गया।