Share Market Closing: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex-Nifty में उछाल, हरे निशान पर बंद

मुंबई | हिंदुस्तान यूनीलीवर और रिलायंस ( NS:RELI ) के शेयरों में रही तूफानी तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुये। BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.2 प्रतिशत यानी 702 अंक की छलांग लगाकर 57,521 अंक पर और NSE का निफ्टी भी 1.2 प्रतिशत यानी 207 अंक की तेजी के साथ 17,245 अंक पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनीलीवर ( Hindustan Unilever ) के उम्मीद से बेहतर वित्तीय परिणाम के कारण निवेशकों का मनोबल बढ़ा रहा। इसी तरह 250 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण को प्राप्त करने वाली देश की पहली कंपनी बनना रिलायंस के लिये अच्छा रहा। रिलायंस के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में एचयूएल के शेयरों में सर्वाधिक 4.55 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ ही एशियन पेंट्स ( NS:ASPN ) में 3.18, पावर ग्रिड ( NS:PGRD ) में 2.79, एनटीपीसी में 2.67,और रिलायंस में 1.49 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। सेंसेक्स की 30 में 26 कंपनियां हरे निशान में रहीं और मात्र चार लाल निशान में रहीं। निफ्टी ( Nifty ) की 50 में से 45 कंपनियां तेजी और चार गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के भाव स्थिर बंद हुये। निफ्टी में एचडीएफसी ( NS:HDFC ) लाइफ, एचयूएल, एसबीआई ( NS:SBI ) लाइफ, यसूपीएल और एशियन पेंट्स सर्वाधिक लिवाली देखने वाली शीर्ष पांच कंपनियां रहीं। इन कंपनियों के शेयरों में तीन प्रतिशत या उससे अधिक की बढ़त दर्ज की गयी। जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भले ही अभी शेयर बाजार में तेजी रही है लेकिन अभी उठापटक का दौर जारी रहेगा। वैश्विक रुख के कमजोर पड़ने का असर बाजार पर रहेगा और निवेशकों को सलाह है कि वे कंपनियों के पूंजीगत व्यय, बैंकिंग आदि को देखकर ही निवेश करें। नायर ने कहा कि Share Market में जारी कोहराम, वैश्विक परिदृश्य की नकारात्मकता और अस्थिरता को देखकर निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह देने लगे हैं।