होम > शेयर बाजार

Stock Market Closing: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 364.91 अंक लुढ़का

Stock Market Closing: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 364.91 अंक लुढ़का

नई दिल्ली | डॉलर के मुकाबले रुपये के टूटने और बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के मकसद से केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ( Share Market ) लाल निशान में बंद हुये। BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट में 54,470.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ( NIFTY ) 109.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत फिसलकर 16,301.85 अंक पर बंद हुआ।


बाजार विश्लेषकों के मुताबिक डॉलर ( Dollar ) के मुकाबले रुपये ( Rupee ) में रही गिरावट के अलावा चीन में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिये लॉकडाउन में सख्ती करने से भी बाजार धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।


जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख ब्याज दरों में तेजी के कारण डॉलर महंगा हुआ है और अमेरिकी बांड यील्ड में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश में कम हो गया है। ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह दे रहे हैं।