टीचर: अगर कोई स्कूल के सामने bomb रख जाए , तो तुम क्या करोगे ?

भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ देदो?
गट्टु :- कल आना अभी पैसे नही है।
भिखारी :- भई हमारे धंधे मे उधार नही चलता है?
____________________________________________
अभी पेरेंट्स को सोचना पड़ेगा की..
बच्चे को चाय की दुकान पे
भेज के मोदी बनना है
या.. IIT में भेज के केजरीवाल.
_______________________________________________
आज कल कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है, चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था, शर्ट पर भी लाल धब्बे थे…..
सब घबरा गए………
तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए… बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया….
एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया…
सब सदमे में थे..इतना खून..?
चचा से पूछा..चचा क्या हुआ..? कोई बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या?
चचा बोले नहीं रे… प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का… तो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बन्द है…
_________________________________________________________________________________________
पप्पू अपना घर पुरा साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा ?
पप्पू :- क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या ?
पत्नी :- नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नही मिल रहा है उसे ढूँढने के चक्कर मे पुरा घर साफ हो गया !!!
___________________________________________________________________
टीचर: अगर कोई स्कूल के सामने bomb रख जाए , तो तुम क्या करोगे ?
स्टूडेंट : 1 – 2 घंटे देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है , वरना Staff Room में रख देंगे
__________________________________________________________________
टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.
टीचर अभी भी बेहोश है.