व्यापार और अर्थव्यवस्था

ये हैं भारत की सबसे सस्ती लाइट वेट ( Cheapest Light Weight ) कारें, ट्रैफिक में भी आसानी से होती हैं ड्राइव

 देश भर में Vehicles की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी आ रही है, नतीजतन roads पर अपनी कार लेकर निकलना अब पहले के मुकाबले काफी मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल Traffic के बीच में कार को मूव करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ऐसे में आपके पास कोई Sedan or SUV हो तब मुश्किल और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी आए दिन जाम में फंस जाते हैं और अपने दफ्तर समय से नहीं पहुंच पाते हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली Lightweight Easy Handling कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें चलाना बेहद ही आसान काम होता है साथ ही ये कम से कम स्पेस में भी आसानी से पार्क हो जाती हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि इन कारों की कीमत भी बेहद कम होती है। तो चलिए जानते हैं भारत में मिलने वाली ऐसी ही कारों के बारे में All the tales। 
Datsun Redi-Go
Datsun Redi-Go में 799 cc का 3 सिलेंडर वाला Petrol Engine दिया गया जो 5600 Rpm पर 54 Hp की Maximum Power और 4250 Rpm पर 72 Nm का पीक Torque Generated करता है। अगर बात करें इसके दूसरे engine की तो ये 1.0 लीटर का इंजन है जो कि 5550 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का Torque Generated करता है। भारत में DATSUN REDI-GO की शुरुआती कीमत 2,92,122 रुपये है।
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto भारत में बिकने वाली Top Selling कारों में से एक है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 796cc का 3 Cylinder Engine लगाया गया है जो 6000 Rpm पर 47.3 Hp की मैक्सिमम पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 5-Speed Manual ट्रांसमिशन से लैस है। Alto को 2,94,800 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button