शासन

प्रधानमंत्री द्वारा राधा अष्टमी पर ब्रज क्षेत्रवासियों को दिया गया यह उपहार इस अवसर को और स्मरणीय बना रहा : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आजादी की लड़ाई में ब्रज क्षेत्र को नेतृत्व देने वाले तथा आजादी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की स्मृति में उनके नाम पर स्थापित किये जा रहा राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है।
प्रधानमंत्री द्वारा राधा अष्टमी पर ब्रज क्षेत्रवासियों को दिया गया यह उपहार इस अवसर को और स्मरणीय बना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को अंगीकार करते हुए शिक्षा सहित स्वास्थ्य एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कर रही है। जनपद अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, जनपद मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के नाम पर स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, लखनऊ में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चिकित्सा विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय सहित 08 विश्वविद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना के साथ राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, महिला सहित सभी वर्गाें की समृद्धि के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ केन्द्र सरकार ने जो कार्य प्रारम्भ किया है, उससे किसानों के जीवन में प्रगति और खुशहाली आयी है। प्रदेश में वर्ष 2007 से 2017 तक गन्ना किसानों को 95 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया था। वर्तमान राज्य सरकार ने वर्ष 2017 से अब तक किसानों को 01 लाख 43 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है। कोरोना काल में भी राज्य की सभी चीनी मिलों को अनवरत संचालित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सदी की सबसे बड़ी महामारी का भारत ने विश्व में सबसे बेहतर प्रबन्धन किया। लोकतंत्र में आम जनता की जीवन और जीविका की सुरक्षा एवं संरक्षण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से गरीब और जरूरतमन्द परिवारों को खाद्यान्न सहित विभिन्न सुविधाएं सुलभ करायी गयीं। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से प्रत्येक तबके के स्वावलम्बन के लिए कदम उठाये गये। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से कोरोना की 02 स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण हुआ। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में अब तक 75 करोड़ से अधिक डोज पूरे देश में लगायी जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में राज्य में वर्तमान सरकार सत्ता में आयी। प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया गया। वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश में निवेश का सबसे आकर्षक गंतव्य है। राज्य में अब तक 03 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है। प्रदेश में हुए निवेश एवं विकास से अब तक 1.61 करोड़ नौजवानों को उनके जनपद में रोजगार प्राप्त हुआ है। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का उपहार दिया गया। यह कॉरिडोर रक्षा उत्पादन में देश की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के साथ-साथ जनपद अलीगढ़ में ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के तहत हार्डवेयर के निर्माण के अवसरों को भी बढ़ा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button