पाकिस्तान में है भगवान शिव के आँसू से बना ये सरोवर

पाकिस्तान के पंजाब राज्य में नमक कोह पहाड़ियों में स्थित
कटास राज मंदिर हिन्दुओं का एक प्रसिद्द तीर्थ स्थान है, यहाँ पर प्राचीन शिव मंदिर
के आलावा बहुत से मंदिर हैं इतिहासकारों के अनुसार ये मंदिर दशवीं शताब्दी में बनाये
गए हैं।
कटास राज मंदिर के पास एक सरोवर स्थित है, माना जाता है
कि जब माँ पार्वती सती हुई तब भगवान शिव की आँखों से दो आँसू टपके एक राजस्थान अजमेर
में टपका वहां महान सरोवर बन गया जिसे पुष्कर राज तीर्थ कहा जाता है दूसरा कटास स्थान
पर गिरा जिसे महान सरोवर अमृत कुंड तीर्थ स्थान कहते हैं, भारत पाक बंटवारे में यह
पवित्र स्थल पाकिस्तान को मिल गया पहले कटास राज मंदिर का क्षेत्र हिन्दू बाहुल्य था
लेकिन यहाँसे धीरे धीरे हिन्दू पलायन कर गए।
एक अन्य मानता के अनुसार महाभारत में जब पांडव अज्ञातवास
का समय व्यतीत कर रहे थे, ये वही तालाब है जहाँ प्यास लगने पर पांडव पानी पीने गए थे,
नकुल , सहदेव, अर्जुन और भीम यक्ष की आवाज को अनसुना करके पानी पीने लगे जिसके कारण
वे मूर्छित हो गए थे बाद में युधिष्ठिर ने यक्ष के सारे सवालों का जवाब दिया और अपने
विवेक से भाइयों को भी जीवित करा लिया था, कटास राज मंदिर का क्षेत्र के आस पास बुद्ध
धर्म के स्तूप तथा सिख हवेलियां भी स्थित हैं।