होम > शिक्षा

UGC चेयरमैन जगदीश कुमार ने दी NEET, JEE और CUET के एग्‍जाम को मर्ज करने की जानकारी

UGC चेयरमैन जगदीश कुमार ने दी NEET, JEE और CUET के एग्‍जाम को मर्ज करने की जानकारी

इस वर्ष CUET की परीक्षा को गड़बड़ी से मुक्‍त बनाने के लिए यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि कुछ कदम उठाये जा रह हैं। यूजीसी सभी प्रवेश परीक्षाओं जैसे नीट, जेईई और सीयूईटी को मिलाने की बात भी की जा रही है। 

इस वर्ष एक दिन में 2 के बजाय 3 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए JEE और NEET जैसी महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं के साथ मर्ज करने की बात की जा रही है। चेयरमैन ने कहा कि इन एंट्रेंस टेस्‍ट के विलय की जानकारी कम से कम 2 साल पहले दी जाएगी। सीयूईटी-यूजी का दूसरा सेशन किसी भी गड़बड़ी से मुक्‍त हो यह सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) तैयार है। 

निश्चित रूप से JEE और मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के साथ विलय करने के प्रस्ताव करने योग्य है। लेकिन जब भी यह नियम लागु किया जायेगा उसके दो साल पहले इसकी घोषणा कर दी जाएगी। येह करने से छात्रों के ऊपर का बोझ काम हो जायेगा। येह बताया जा रहा है की आने वाले समय में ये मर्ज होने की संभावना है।

हम आंतरिक रूप से काम कर रहे हैं कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय समेत कई हितधारकों से सलाह भी ली जा रही है।