एयरटेल - जियो को टक्कर देने वोडाफोन लाया शानदार प्लान, एक साल तक मिलेगी अनलिमिटेड डाटा और कॉलिं

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया
(Vi) ने जियो-एयरटेल
को टक्कर देते
हुए अपने नए
प्रीपेड प्लान को जारी
किया है। Vi 5G से
पहले कंपनी ने
अपने प्रीपेड ग्राहकों
को खुश करते
हुए। दो नए
रिचार्ज प्लान पेश किए
हैं। जिसमें एक
साल तक की
वैधता ऑफर की
जा रही है।
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की
तीसरी सबसे बड़ी
ऑपरेटर Vodafone-idea (Vi) ने अपने
प्रीपेड यूजर्स को खुश
करते हुए चुपके
से दो रिचार्ज
प्लान्स को पेश
कर दिया है।
कंपनी ने अपनी
वेबसाइट पर Rs 2999 और Rs 2899 के
प्लान को लिस्ट
कर दिया है।
अगर आप भी
वोडाफोन आइडिया प्रीपेड यूजर्स
हैं और
आप इंटरनेट का
काफी इस्तेमाल करते
हैं। और बार-बार रिचार्ज
कराने की समस्या
से निजात चाहते
हैं तो यह
प्लान आपके लिए
बेस्ट ऑप्शन हो
सकते हैं। कंपनी
के नए प्लान
के साथ अनलिमिटेड
वॉयस कॉलिंग की
सुविधा भी मिलती
है। तो इन
प्लान को रिचार्ज
करा अनलिमिटेड डाटा,
कॉलिंग और कई
शानदार बेनिफिट्स का लाभ
उठा सकते हैं।
Vodafone-idea के 2,999 रुपये वाले
प्लान के साथ
पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी
मिलती है। प्लान
में आपको कुल
850 जीबी इंटरनेट डाटा और
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
की सुविधा मिलती
है। प्लान में
प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते
हैं। अगर दिन
में अगर ज्यादा
डेटा की खपत
भी हो गई।
तो डाटा उड़ने
की टेंशन नहीं
होगी क्योंकि रिचार्ज
में ग्राहकों को
12 बजे से सुबह
6 बजे तक अनलिमिटेड
डाटा मिलेगा।
Vodafone-idea के
2,899 रुपये वाले प्लान
के साथ भी
पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी
मिलती है। प्लान
में आपको प्रतिदिन
1.5 जीबी डाटा मिलता
है। यानी आपको
पूरा डाटा एक
साथ नहीं मिलता
है। बल्कि डेली
बेसेस पर मिलता
है। प्लान के
साथ अनलिमिटेड वॉयस
कॉलिंग की सुविधा
और प्रतिदिन 100 एसएमएस
भी मिलते हैं।
इन दोनों ही प्लान
के अलावा कंपनी
के पास एक
और रिचार्ज है।
जो कि 12 महीने
की वैधता के
साथ आता है।
जी हां, इन
दोनों प्लान्स के
अलावा Vi के पास
3,099 रुपये वाला प्लान
है जो कि
365 दिन की वैलिडिटी
के साथ आता
है। इस प्लान
में मिलने वाले
लाभ की बात
करें। तो इसमें
डेली 2GB डाटा ग्राहकों
को मिलेगा। वहीं,
रिचार्ज में अनलिमिटेड
कॉलिंग की भी
सुविधा के साथ
एक साल के
लिए डिज्नी+ हॉटस्टार
मोबाइस सब्सक्रिप्शन भी मिलता
है।