क्राइम

स्विमिंग पूल के नीचे दिखा दिल दहला देने वाला मंजर, 145 सालों से पड़ा था बंद

हमारे आसपास कई सारी ऐसी चीजें होती हैं, जिन पर अक्सर हमारा ध्यान नहीं जाता है। हालांकि ये जगहें अपने अंदर कई राज छुपाए रहती है। आज हम आपको एक ऐसे ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा होने के बाद कई सारी अजीबोगरीब चीजें सामने आईं।

आपको बता दें कि यह एक स्विमिंग पूल (Swimming Pool) है, जो 145 सालों से बंद पड़ा था। स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर (Glasgow city in Scotland) में बने इस स्विमिंग पूल से यूट्यूबर काइल उर्बेक्स (Youtuber Kyle Urbex) ने पर्दा उठाया। काइल को अपने स्कॉटलैंड के ट्रिप के दौरान इस पूल के बारे में पता चला। सन 1875 में एक जिम्नेशियम कॉम्प्लेक्स (Gymnasium Complex) में इस पूल को बनाया गया था। इस कॉम्प्लेक्स में 39 फ्लैट्स सहित एक स्कूल की बिल्डिंग भी बनाई गई थी। हालांकि उस दौरान इस प्रोजेक्ट को किसी कारणवश बंद करा दिया गया था और तब से यह बंद पड़ी थी।

काइल इस पूल के बारे में जानने और अंदर से इसकी स्थिति को देखने के लिए काफी उत्सुक था। वह एक टूटी हुई खिड़की के जरिए इसके अंदर किसी तरह से पहुंचा। अंदर जाकर उन्होंने देखा कि यहां कई सारे टूटे हुए बिना सिर वाले मैनिक्विन पड़े हुए थे। इतना ही नहीं, पूल की तलहटी में खून के भी निशान थे। काइल इन सभी को देखकर काफी हैरान हुआ और उन्होंने इसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शेयर की हैं। बहरहाल, इसके राज से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button