अमेरिका: हिन्दू जैसा नाम न होने पर नहीं करने दिया गरबा
गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले और अब अमेरिका में बसे एक खगोलविद डॉ. करन जानी ने आरोप लगाया है कि भारतीय मूल के वैज्ञानिक और उनके दोस्तों को गरबा खेलने की इजाजत नहीं मिली | सभी को बाहर निकाल दिया गया | उनका कहना है कि उन्हें आयोजकों ने इसलिए गरबा में एंट्री नहीं दी क्योंकि उन्हें उनके नाम को लेकर उन्हें शक था कि वह हिंदू नहीं हैं | उनका कहना था कि आप लोग हिंदू नहीं हैं | इसलिए आप लोगों को एंट्री की इजाजत नहीं दी जा सकती |
उन्होंने लिखा - मेरी कोंकणी दोस्त पहली बार गरबा में आई थी। उसे लाइन से बाहर कर बोला गया कि हम तुम्हारे इवेंट्स में नहीं आते हैं इसलिए तुम हमारे इवेंट्स में नहीं आ सकती। मेरी दोस्त ने जब कहा कि मेरा सरनेम मुरदेश्वर है, मैं कन्नड-मराठी हूं। इस पर आयोजक बोला, कन्नड़ क्या होता है, तुम इस्माइली हो।