हँसी का ड्रामा

मैडम जी - तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू - जी मैडम , बिल्कुल किया है!
मैडम - कौन सा?
गोलू - एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।
-----------------------------------------------------------------------------------------
मैडम - नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली_______को चली...खाली जगह भरो...
मिंटू - नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली...
मैडम मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं...
मिंटू - मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता..
--------------------------------------------------------------------------------------------
• ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC