हसी के गोल गप्पे

मोहन-
अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या
करते हो?
सोहन - मैं
कूलर के पास जाकर
बैठ जाता हूँ,
मोहन-
अगर फिर भी गर्मी लगती
है तो क्या करते
हो?
सोहन - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!!!
…………………………………………………………………………………………………………………………
टिंकू - रातभर मुझे नींद नहीं आई,
पिंकू - क्यों?
टिंकू - रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूँ
…………………………………………………………………………………………………………………………………………
छोटू - तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो...?
मोटू (कुछ पल सोचकर कहता है ) - मैं 6 केले खा सकता हूँ ...!
छोटू ने हंसते हुए जवाब दिया - गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा...?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो...!
………………………………………………………………………………………………………
मुकेश ऑटो वाले से:-
गुरुद्वारे जाओगे??
वाला:- हाँ बिल्कुल जाऊँगा..
मुकेश जेब से पोलिथीन निकालकर बोला:-
वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना…
…………………………………………………………………………………………..
मैडी पुलिस में भर्ती हो गया
उसने इंस्पेक्टर को फोन लगाया –
साहब यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी है,
इंस्पेक्टर – क्यों?
मैडी – जी उसका पति पोंछा लगे हुए गीले फर्श पर चलने लगा था
इंस्पेक्टर – तो तुमने उस औरत को गिरफ्तार किया?
मैडी – जी नहीं, अभी फर्श सूखा नहीं है…!!!
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC