होम > अजब-गजब

मुजफ्फरनगर जिले से एक युवक के पेट से निकाली गई 62 चम्मचें आगे देखे

मुजफ्फरनगर जिले से एक युवक के पेट से निकाली गई 62 चम्मचें आगे देखे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मंदसौर क्षेत्र के 32 साल के विजय नामक शख्स के पेट में दर्द की शिकायत थी, और उसके ज्यादा दर्द बढ़ने पर विजय को घर वाले डॉक्टर के पास ले गए डॉक्टर ने हालत गंभीर देख कर विजय को भर्ती कर लिया,और हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन लगभग दो घंटे तक चला। 

ऑपरेशन दवरान मरीज के पेट में चम्मच देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. और एक-एक कर निकाली गई, चम्मचों को डॉक्टर ने काउंट किया तो 62 चम्मच की संख्या बताई गई, यह मामला कोई आम नहीं बल्कि एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है इस व्यक्ति के पेट से 62 चम्मच निकाली गई है।

 इस टाइम व्यक्ति आईसीयू में भर्ती है, उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के मुताबिक यह शख्स एक साल से चम्मच खा रहा था। एनआई को डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया कि 32 साल के एक मरीज विजय से पूछा गया कि क्या तुमने ये खाई है फिर उस सख्स ने कहा है हा मैंने ही चम्मचें खाई हैं।इस बात को लेकर लोगों में चर्चा विषय बनी हई है। यह मरीज की बात को देख सुन के ऐसे में यह घटना तेजी से वायरल भी हो रही है।