होम > अजब-गजब

मजेदार जोक्स और चुटकले पढ़े मेधज न्यूज़ पर

मजेदार जोक्स और चुटकले पढ़े  मेधज न्यूज़ पर

पिता जी अपनी बेटी से:-

बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी,

लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती हो, क्यों?

बेटी:- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है.

------------------------------------------------------------------------------

चिंटू बार मे रो रहा था.

मिंटू : क्यों रो रहे हो?

चिंटू : और क्या करू?

जिस लडकी को भुलाना चाहता हूँ,

उसका नाम ही याद नही आता.

----------------------------------------------------------------------------

पत्नी ने गुस्से में पति से कहा:

मैं तंग आ गई हूँ रोज की किच-किच से..

मुझे तलाक चाहीये!

पति: ये लो चॉकलेट खाओ..

पत्नी (रोमांटिक होते हुए):

मना रहें हो मुझे..

पति: नहीं रे पगली, माँ कहती है,

अच्छा काम करने से पहले,

मीठा खाना चाहिए.

---------------------------------------------------------------------------

हसने और हँसाने के लिए पढ़ते रहिये मेधज न्यूज़….AR