हँसी का परिचम

सीतल फल वाले से अंग्रेजी में
फल मांग रही थी– Give Me Some
Destroyed Husband
एक घंटा लगा समझने में कि
वह नाशपति मांग रही थी
---------------------------------------------------------------------------
कटिंग कराने के बाद सुमित
नाई से बोला– भाई 1-2 सफ़ेद बाल आ गए हैं
इनको भी निकाल दो
नाई बोला– रहने दो भाई साहब
परिवार में 1-2 बुजुर्ग रहते हैं तो
घर में बरकत बनी रहती है
---------------------------------------------------------------------------
विकास डॉक्टर से– डॉक्टर साहब
मेरी प्रोबलेम है कि खाना खाने के बाद
भूख नहीं लगती , सोने के बाद नीदं नहीं लगती
पानी पी लूँ तो प्यास नहीं लगती
आप बताईये मैं क्या करूँ
डॉक्टर – रात को सूरज की रोशनी में
आँख खोलकर सो जाओं ठीक हो जायेगा
---------------------------------------------------------------------------
• ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC