जरा मुस्कुराइए

रोहन
ने
नौकर से कहा- मैं
बाजार जा रहा हूं
तुम दुकान का अच्छे से
ध्यान रखना,
अगर
कोई ऑर्डर दे तो उसे
अच्छे से पूरा करना।
कुछ
देर के बाद रोहन
आया
तो उसने अपने नौकर से पूछा- कोई
ऑर्डर आया?
नौकर
ने कहा- जी हां, आया
था,
उसने
ऑर्डर दिया कि दोनों हाथ
ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ।
मैंने
ऑर्डर मान लिया और वह पैसे
की तिजोरी उठाकर चला गया।
सीता –
नीरज यमुना नदी कहॉं बहती है ?
नीरज –
जमीन पर
सीता –
नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
नीरज –
नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा
रेनू:
मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या
करुँ ?
मम्मी बेटी से गुस्से में : पत्थर ले और सबसे पहले मोबाइल फोड़।
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे
-AR