हसो और हसाओ

आज कल के समय में हर आदमी बड़ा ही व्यस्त हो गया है उसके पास अपने और अपनों के लिए समय निकलना भी कठिन होता जा रहा है और आज काम में इतना व्यस्त हो जाने के कारण लोग हसना भी भूल गए है तो इसी हसी को वापस लाने के लिए पढ़िये हसो और हसाओ मेधज न्यूज़ पर
रानी अपने बॉयफ्रेंड से वैलेंटाइन डे पर बोलती है
रानी – मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुःख बाँट लूंगी
राजा – पर मैं तो दुःखी हूँ ही नहीं? तुम कैसे बाँटोगी
रानी – पर मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ ना
राजा बेहोश
__________________________________________________________________________________________________
राजू हँसते हँसते सीट से नीचे गिर पड़ा
मास्टर – खड़ा हो जा
मैं यहाँ पढ़ा रहा हूँ और तू हँस रहा है
राजू – माफ़ कर दो मास्टर जी
मास्टर – खड़ा हो और सबको बता क्यों हंस रहा था
ताकि सब हंस सकें
राजू – सर ये आपको “काला बैगन” बोल रहा था
मास्टर बेहोश
___________________________________________________________________________________
सोनू – यार सुना है,
हमारे पूर्वज बन्दर थे
मोनू – पता नहीं यार,
तेरे पूर्वज होंगे,
हमारे तो सरदार जी ही थे
__________________________________________________________________________________
विनोद – पापा जरा १००० रुपये देना
पापा – क्या करेगा १००० का ?
विनोद – मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है
मैं भी तो अपना खुलवाना चाहता हू
पापा – अच्छा बेटा पर कहाँ ?
विनोद – पान मसाले वाले की दुकान पे
_______________________________________________________________________________