हंसना माना है

आज कल लोगों के जीवन में इतना समय नहीं है कि वह अपने परिवार के साथ खुलकर हंस और मुस्कुरा सके। इसकी वजह से लोग जल्द ही मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। अगर हमें मानसिक तनाव और इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचना है, तो नियिमत रूप से हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। हंसी एक दवा की तरह जिसके कई फायदे हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
टीचर - बच्चो आपके जीवन में कोई समस्या आये तो क्या करोगे
बच्चा - सर, किसान के पास जायेगे
टीचर - क्यों ?
बच्चा - सर , किसान के पास हल होता है
टीचर - अभी तक बेहोस है
........................................................................................................
चाचा - बेटा तुम्हे नौकरी कब मिलेगी
भतीजा - बहुत जल्द
चाचा - कैसे ?
भतीजा - कोरोना की पहली लहार में स्कूल बंद तो गए
चाचा - ठीक है
भतीजा - दूसरी लहार में बिना पेपर दिए बच्चे पास हो गए
चाचा - ठीक है
भतीजा - अब नौकरी की है बारी क्युकि तीसरी लहार की है तैयारी
चाचा - बेहोश
...........................................................................................................
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे