नए नवेले हँसी भरे जोक्स और चुटकले

चिंकू
– यार वो लड़की बहरी लगती है
मिंकू – क्यों उस्ताद
चिंकू – साला कल मैंने उसको बोला
“I love you”
तो बोली –
“मैंने
कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं”
------------------------------------------------------
रिंकी
दुखी होके डॉक्टर के पास गयी
रिंकी – डॉक्टर साहब मेरा पूरा सर दर्द
कर रहा है
डॉक्टर – ओह फिर तो सिटी स्कैन करना पड़ेगा
रिंकी
– अरे दर्द मेरे सर में है..
पूरी सिटी को स्कैन करने की क्या जरुरत है
?
डॉक्टर
बेहोश
------------------------------------------------------
एक लड़का अपनी गर्लफ़्रेंड से बहुत प्यार
करता था..
एक दिन वो मर गया..
उसका एक दोस्त लड़की के पास गया और बोला-
क्या मैं अपने दोस्त की जगह ले सकता हूँ..
लड़की-
मुझे कोई एतराज नहीं बस कब्रिस्तान वालों से पूछ लो
------------------------------------------------------
हसने और हँसाने के लिए पढ़ते रहिये मेधज न्यूज़….AR