होम > अजब-गजब

आज के मजेदार जोक्स

आज के मजेदार जोक्स

अमित - पापा मुझे DJ खरीदकर दो।
पापा- नहीं दूंगा... तू DJ बजाकर लोगों को तंग करेगा।
अमित - नहीं पापा, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा, जब सब सो जाएंगे मैं तभी बजाया करूंगा।
पापा अमित को गुस्से से घूरते हुए।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
राजेश के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी।  
मेडी - क्या हुआ भाई?
राजेश - मैंने बदमाशी का काम शुरू कर दिया था।
मेडी - तो?
राजेश - मैने एक आदमी से कहा जो कुछ भी है बाहर निकाल दे।
उसने तलवार निकाल कर मेरी कनपट्टी पे रख दिया। 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
 रमेश : डॉक्टर शाहब आप मेरी शराब भी छुड़वा सकते हो क्या 
डॉक्टर :  हाँ जरूर छुड़वा सकता हूँ 
रमेश : डॉक्टर शाहब तो पुलिस ने मेरी २० बोतल शराब पकड़ ली है छुड़वा दो न 
--------------------------------------------------------------------------------------------------
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -RC