राज्य

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण इमारत ढहने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है।


बचाव कार्य के लिए फायर विभाग की पांच गाड़ियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है। जानकारों के मुताबिक इस इमारत में कई लोग थे जो इमारत ढहने से मलबे में दबे है। इस मलबे में कई गाड़ियां भी दबी होने की संभावना है। 


इमारत ढहने के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। माना जा रहा है कि मलबे में दो बच्चे फंस गए है। इमारत ढहने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इमारत गिरने का हादसा दुखद है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन के साथ तालमेल बैठा कर मैंने हालात पर नजर बनाए हूं।


मलकागंज ही है घटना


जानकारी के मुताबिक घटना मलका गंज इलाके के बार रॉबिन सिनेमा के सामने इमारत में सुबह 11.50 बजे हुई। तीन मंजिला इमारत में नीचे के फ्लोर पर डेयरी का काम होता था। डेयरी का रिनोवेशन जारी था। वहीं जब ये इमारत गिरी तो आस पास की इमारतों को भी नुकसान होने की खबर सामने आई है।


बीजेपी ने की सर्वे की मांग


वहीं घटना के बाद बीजेपी ने जर्जर इमारतों को लेकर सर्वे किए जाने की मांग की है। इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता प्रवीन कपूर ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर व आयुक्त से मांग की है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में भारी बारिश देखी गई है।


ऐसे में पुरानी दिल्ली व स्लम क्षेत्रों में दर्जनों पुरानी इमारतें कमजोर हो गई है। ऐसी ही एक कमजोर इमारत गिरने की घटना भी सुबह सामने आई है। ऐसे में जरूरी है कि एक सर्वे इन जर्जर इमारतों के लिए किया जाए ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके।


एक दिन पहले नरेला में ढही इमारत


इससे पहले नरेला में रविवार को इमारत ढहने की घटना सामने आई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

शनिवार तड़के से, दिल्ली के कुछ हिस्सों और आसपास के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।


आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी में 41.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि शनिवार को शहर में 94.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 11 सितंबर, 2021 तक सात दिनों तक बारिश हो चुकी है और इस दौरान कुल 337.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।


दिल्ली में बारिश से भारी जलजमाव, पानी में फंसी बस का रेस्क्यू करने पहुंचे दमकल कर्मी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश, तापमान गिरने से गर्मी से राहत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button