5 मार्च से भारत सरकार सोना खरीद पर दे रही छूट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खास मौका है। इस योजना में एक बार फिर दांव लगाने का मौका दिया जा रहा है। ये मौका आगामी 6 मार्च से पांच दिनों के लिए दिया जाएगा। इस योजना के तहत गोल्ड बॉन्ड के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गयी है। बता दें कि केंद्रीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की तरफ से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है। हालांकि, ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिये 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट भी मिलेगा।
आज सोने का भाव
भारत में आज सोने के भाव में उछाल देखने को मिला जबकि चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है,आज 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 51,885 रुपये है जो बीते हुए दिन के हिसाब से 100 रूपये का ज्यादा है। आज 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम, 56,550 जो कल 24 कैरेट का यही सोना 100 रूपये कम दे कर ख़रीदा जा सकता था। यानी इसमें भी 100 रुपये का इजाफा हुआ है।
एक किलो चांदी का भाव
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज कोई बदलाव नही हुआ है।आज एक किलो चांदी का रेट 66,900 रूपये है। उपरोक्त सोने और चाँदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।