एक युवक को आपत्तिजनक हालत में स्कूटी पर घूम रहे कपल को समझाना पड़ा बहुत भारी

यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद कोतवाली के पास घटी, जब एलआर कॉलेज के पास की कॉलोनी के निवासी युवक को आपत्तिजनक हालत में स्कूटी पर घूम रहे कपल को समझाना पड़ गया बहुत भारी।
युवक के समझाते ही कपल और युवक के बीच जमकर विवाद शुरू हो गया और बाद में विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया की स्कूटी सवार युवक ने अपने कुछ मित्रों को फ़ोन कर के वही बुला लिया और फिर सबने एकसाथ मिल कर युवक पर डंडों और ईटों से हमला कर दिया। जिसमे युवक को काफी गंभीर चोटें लगी। घायल युवक को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान विराट और आरोपियों की पहचान लोनी के मनीष कुमार, बागपत के मनीष यादव, फर्रुखनगर के गौरव कसाना व विपुल और आकाश व पंकज के रूप में हुई।
एक गवाह के अनुसार, "विवाद के समय मैं एलआर कालेज के पास अपनी दुकान का कुछ सामान लेने के लिए गया था। जहां मनीष नाम का युवक स्कूटी पर एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में घूम रहा था। कालोनी के रहने वाले विरोट ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में घूमने के लिए टोका और कहा की इस कॉलोनी में परिवार रहते हैं। प्लीज् कहीं और चले जाओ। यह बात स्कूटी सवार युवक को अच्छी नहीं लगी उसने गुस्से में कॉल कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और विराट को मरने लगे, मारपीट होते देखकर मैं भी मौके पर विराट को बचाने पहुंच गया लेकिन आरोपितों ने मुझ पर भी हमला कर दिया।"
फ़िलहाल पुलिस ने इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी के खिलाब गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ किया गया है।