होम > क्राइम

उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में घायल हुआ अतीक अहमद का करीबी, वहीद

उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में घायल हुआ अतीक अहमद का करीबी, वहीद

प्रयागराज के हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले के बाद से उत्तर प्रदेश की पुलिस काफी सख्त नजर आ रही हैं, इसी बीच यूपी पुलिस ने  गुरुवार की दोपहर बांदा  एनकाउंटर में घायल में हुए  वहीद नामक बदमाश को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया  है।

आपको बता दे, आरोपी वहीद पर पहले से 50 हजार का इनाम रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी वहीद अतीक अहमद के शूटर अरबाज का फूफा हैं  । 

प्रयागराज  उमेश पाल हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की ये तीसरी मुठभेड़ है। यूपी पुलिस ने सबसे पहले प्रयागराज में एक आरोपी अरबाज को मार गिराया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे आरोपी उम्मान उर्फ विजय चौधरी को मारकर ढेर किया। अब तीसरी बार गोली आरोपी वहीद को लगी है। इन तीनो एनकाउटर में बस एक चीज़ अलग हैं, की तीसरा आरोपी अभी जिन्दा हैं, गोली लगने से घायल आरोपी वहीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उसका इलाज चल रहा हैं। 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस लगातार छापेमारी और आरोपियों की  जांच में जुटी हुई हैं । इसी बीच किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दते हुए बताया कि उमेश पाल हत्याकांड  के बदमाशों ने जंगलों में शरण ली हुई है। जिसके बाद बिना देर किये हुए पुलिस ने बांदा के जंगल की घेरा बंदी कर दी। 

बदमाशों की घेरा बंदी के दौरान बदमाश वहीद को  पुलिस की भनक लग गयी जिसके बाद उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी , पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया।  जिस कारण आरोपी वहीद को गोली लग गयी । जिसके बाद पुलिस ने बिना देर करते हुए  तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीद को भी अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। 

क्रॉस फायरिंग के दौरान के दौरान गोली वहीद के बाएं पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 50 हजार का इनाम था । आपको बता दे आरोपी पहले भी वर्ष 2005 में हत्या के मामले में जेल गया था। 
msn