70 वर्ष के हृदय रोग विशेषज्ञ को आया शादी का ख्याल, विज्ञापन करवा कर गंवाए 1.8 करोड़ रुपये

70 वर्ष की
उम्र में एक डाक्टर को शादी करने का ख्याल आया। जिसके लिए उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार
में शादी के लिए विज्ञापन करवाया । कुछ दिन के बाद फ्लोरिडा की एक औरत ने अपनेआप को
भारतीय और समुद्री इंजीनियर बताते हुए विज्ञापन
का जवाब दिया। भारत में शिफ्ट होने के बहाने शातिर औरत ने 1.8 करोड़ रुपये अपने अकॉउंट
में ट्रांसफर करवा लिए। अब डाक्टर साहब शादी के ख्याल के बाद पुलिस के चक्कर लगा रहे
हैं।
यह घटना लखनऊ
में 70 वर्ष के हृदय रोग विशेषज्ञ के साथ हुआ है। उन्होंने जब शादी के ख्याल के नाम पर अपने साथ
हुए लगभग 1.8 करोड़ रुपये की ठगी की कहानी
सुनाई तो पुलिस भी हैरान हो गई। डॉक्टर ने
बताया कि एक अंग्रेजी अखबार में विवाह का विज्ञापन दिया था । कुछ दिनों बाद डॉक्टर
को फ्लोरिडा की निवासी और खुद को एक समुद्री इंजीनियर बताकर कृष्णा शर्मा ने इस विज्ञापन
का जवाब दिया।
महिला ने
डॉक्टर से बताया कि वह अब भारत में रहना चाहती है। और वो किसी परेशानी से बचने के लिए 70,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य का दक्षिण अफ्रीकी सोना
लखनऊ में एजेंसी को भेज रही है। मदद करने के लिए डॉक्टर साहब ने कृष्णा को
एक्सिस फीस, शिपिंग, हवाई टिकट और अन्य कामों के लिए करीब 1.8 करोड़ रुपये उसके खाते में भेजा
। फिर डॉक्टर साहब ठगे जाने का अहसास होने पर इस मामले को लखनऊ पुलिस में दर्ज
कराई !
वहीं लखनऊ
साइबर सेल से इस मामले की जांच शुरू हुई। साइबर
सेल को इस मामले के पीछे नाइजीरिया के किसी गैंग का हाथ होने का शक है। यूपी साइबर
सेल अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया है कि
घटना की जांच शुरू हो गयी है। एसपी ने सुचना
दी है कि इस घटना की शुरुआत जनवरी 2022 से हुई, जब हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर ने अपनी पत्नी
के निधन के बाद 2019 में फिर से शादी करने का विज्ञापन दिया था।