होम > क्राइम

गाजियाबाद के सर्राफ को झांसा देकर एक चोर ने बेटी के साथ कनाडा जाने के लिए 80 लाख के गहने चुराए

गाजियाबाद के सर्राफ को झांसा देकर एक चोर ने बेटी के साथ कनाडा जाने के लिए  80 लाख के गहने चुराए

यह मामला उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले से सामने आया है जहाँ एक चोर ने गाजियाबाद में रहने वाले एक जान-पहचान के सर्राफ को गोरखपुर बुलाकर, सर्राफ को झांसा दे कर उससे 80 लाख रुपये की कीमत के गहने चोरी किये। गोरखपुर पुलिस द्वारा पकडे जाने पर आरोपी युवक ने चोरी की बात को कबूल किया और साथ में यह भी बताया की उसकी बेटी इंटर पास कर चुकी थी और वह उसे कनाडा भेजना चाहता था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया ताकि वह अपनी बेटी के साथ कनाडा जा सके। 

गिरफ़्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 64 लाख रुपये के गहने बरामद किये। इस मामले में पीड़ित की पहचान गाजियाबाद लोनी के गांधीनगर निवासी लल्लन यादव के रूप में हुई है, जिनका दिल्ली के चांदनी चौक में सोना-चांदी के थोक व्यापार काम है और आरोपी की पहचान गोरखनाथ के रामनगर चौराहा के पास एक किराये के कमरे में रहने वाले राजीव वर्मा के रूप में हुई है। आरोपी राजीव और पीड़ित लल्लन की जान-पहचान लगभग 4 साल पहले हुई थी, जब आरोपी राजीव दिल्ली के चांदनी चौक में एक सर्राफ की दुकान पर काम करता था।

पैसे कमाने की जल्दबाज़ी में आरोपी राजीव ने अपना पैसा शेयर बाजार ने लगा दिया, जिससे उसको भरी नुक्सान हुआ, अब वह पूरी तरह से क़र्ज़ में डूबा हुआ था और उसकी नौकरी भी छूट गयी थी, जिसकी वजह से उसे ग़ाजियाबाद छोड़ कर वापस गोरखपुर आना पड़ा।   

इस पूरी घटना के पीछे इस कहानी का खुलासा हुआ है की गोरखपुर के आरोपी राजीव वर्मा ने अपने परिचित गाज़ियाबाद के सर्राफ लल्लन को फोन कर, उससे गहने खरीदने का झांसा देकर उसको गहनों के साथ गोरखपुर बुलाया। गोरखपुर पहुंचते ही आरोपी राजीव 80 लाख गहने लिए हुए लल्लन को स्टेशन से अपने किराये के कमरे पर ले गया। फिर आरोपी राजीव ने सरार्फ लल्लन से गहने लेकर अपनी अलमारी में रख दिए और कहा की चलो गोरखनाथ मंदिर चलते थे, कुछ व्यापारी मिलने के लिए वही पर आ रहे हैं। रास्ते में आरोपी राजीव ने लल्लन को एक रेस्टोरेंट में बैठा दिया और खुद स्कूटी से अपने कमरे पर गया, सारे गहने उठाये और फिर वहां से भाग गया। 

बहुत देर तक आरोपी राजीव के वापिस न आने पर सर्राफ लल्लन को शक हुआ, वह राजीव के कमरे पर पंहुचा और देखा की वह गहनों के साथ फरार हो गया है। पीड़ित लल्लन ने तुरंत ही इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई।

आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बेटी के साथ पहले दिल्ली पंहुचा और फिर वहां से पंजाब को निकल गया। पंजाब में एक एजेंट से कनाडा जाने के लिए बातचीत की और फिर वापस दिल्ली लौटा की तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर गोरखपुर जेल गयी, जहाँ उसका मामला चल रहा है।