बिहार में शराब को लेकर चली गोलियां , एक शख्स की मौत

बिहार: मामला पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर का है जहां एक शराब तस्कर ने देशी शराब मांगने पर तीखी नोकझोंक के बाद एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।
बिहार में भले ही शराब पर प्रतिबंध लग गया है, लेकिन राज्य में शराब को लेकर आये दिन घटनाएं होती रहती हैं. ताजा घटना पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर की है जहां एक शराब तस्कर ने देशी शराब मांगने पर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना देर रात की है जब शराब तस्कर और एक दूसरे शख्स के बीच शराब को लेकर बहस होने लगी ,दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे और तीखी नोकझोंक जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इसके बाद शराब तस्कर ने अपनी पिस्टल निकाल कर युवक को गोली मार दी, जिससे मोके पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शराब तस्कर के घर में काफी तोड़फोड़ करी और उसके आंगन में मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार तक कर दिया.
सदर थाना क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजीव कुमार ने मामले को हत्या की घटना बताया और आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।