इटावा:अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

इटावा में अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी| सुबह जब ग्रामीणों ने पास के एक नाग देवता के मंदिर के पीछे नाली में पड़ा एक महिला का शव देखा तो पुलिश को सुचित किया| मौके पर पुलिस पहुंची ने नाली से डेड बॉडी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| बता दें कि कौआ गांव से पीसापुरा गांव को जाने वाली सडक़ पर गांव के बाहर करीब एक किमी दूरी पर खेतों पर नाग देवता मंदिर है।
सुबह जब ग्रामीण अपने धान के नर्सरी का पानी निकलने आये तो उन्हे नाली में एक शव पड़ा मिला ,और कुछ दूरी पर खून,सिन्दूर,नारियल इत्यादि तांत्रिक की चीज़े मिली इससे ये संदेह है की ये तंत्र मंत्र का मामला भी हो सकता है या हत्या का भी | पुलिस इस मामले की जांच गहरायी से कर रही है |