यू.पी बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, देखें टॉप करने वालों के नाम

लम्बे इंतज़ार के बाद यू.पी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट आज 2:00 बजे घोषित कर दिया। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in एवं NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार हाईस्कूल में 88.18% छात्रों ने परीक्षा पास की।
प्रिंस पटेल ने टॉप किया है जो कि कानपुर के अनुभव इंटर कॉलेज के छात्र है, उन्हें 97.67% नंबर मिले हैं। दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट हैं पहली संस्कृति ठाकुर है इनको 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। संस्कृति ठाकुर मुरादाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा हैं। दूसरी किरन कुशवाहा इनको भी 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह शिवाजी इंटर कालेज आरा कानपुर नगर की छात्रा हैं।
इस बार हाईस्कूल के टॉपर्स में दस में से सात छात्राएं हैं हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का 91.69 उत्तीर्ण प्रतिशत तथा लड़के का 85.25 उत्तीर्ण प्रतिशत है।
अन्य टॉपर्स के नाम इस प्रकार है:
किरन कुशवाहा 97.50% कानपुर से
अनिकेत शर्मा 97.33% कन्नौज से
आस्था सिंह 97.17% प्रयागराज से
पलक अवस्थी 97.17% कानपुर नगर से
नैंसी वर्मा 97.00% कानपुर नगर से
अथर्व श्रीवास्तव 97.00% रायबरेली से
प्रांशी द्विवेदी 97.00% कानपुर नगर से
एकता वर्मा 97.00% सीतापुर से