CUET से होगा IIMC में दाखिला :

IIMC , इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन २०२२ में एडमिशन के लिए छात्रों को CUET यानी की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। PG डिप्लोमा के सभी कोर्सेज यानी की अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसम्पर्क, रेडियो और टी वी पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया में अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in ; nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस सत्र २०२२-२३ के PG डिप्लोमा कोर्सेज अगर अन्य किसी भी भाषा शैली यानी की उड़िया, मलयालम, उर्दू और मराठी में करना है तो इसके लिए भी आवेदन पत्र जल्दी ही IIMC के अधिकारिक वेबसाइट iimc.gov.in पर उपलब्ध होगा। अन्य कोर्सेज के लिए छात्र cuet PG आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
सभी कोर्सेज के फॉर्म ऊपर दिए गए वेबसाइट पे भरा जा सकता है और उसकी अंतिम तिथि १८ जून बताई गई है। IIMC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह जानकारी दी गई है।