10वीं 12वीं के रिजल्ट्स जून में जारी करेगा यूपी बोर्ड, छात्र इन वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह से किया जायेगा जारी।एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट्स की तारीख एवं समय जारी करेगा। बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 जून के दूसरे सप्ताह में जारी करेगा। मई में रिजल्ट्स आने की संभावना काफी कम है क्योकि मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया में समय लगता है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट्स 2022 आधिकारिक वेबसाइट - upresults.nic.in और results.umpsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड वेबसाइट पर भर कर सबमिट करना होगा।
इस साल 24 मार्च
से 13 अप्रैल
के बीच
आयोजित की
गई रजिस्ट्रेशन
प्रक्रिया में UPMSP 10वीं और
12वीं बोर्ड
परीक्षा के
लिए 51 लाख
से ज़्यादा
छात्रों ने
रजिस्ट्रेशन कराया था। कक्षा 10 वीं
और 12वीं
की परीक्षाओं
के लिए
मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मई से पहले
ही पूरी
हो चुकी
है।
इन वेबसाइट पर
चेक
कर सकेंगे यूपी बोर्ड 2022 के
रिजल्ट्स:
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
results.upmsp.edu.in
कैसे चेक
करेंगे रिजल्ट
?
1. सबसे पहले वेबसाइट
- upmsp.edu.in पर जाएं।
2. उस लिंक को
ओपन करे
जहाँ पर
लिखा हो
'यूपी बोर्ड
10वीं रिजल्ट
2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट
2022'.
3. अपना रोल नंबर
एवं स्कूल
कोड भर
कर सबमिट
पर क्लिक
करे।
4. आपका यूपी बोर्ड
रिजल्ट स्क्रीन
पर दिख
जायेगा।
5. परिणाम डाउनलोड करें
और भविष्य
के लिए
एक प्रिंटआउट
ले लें।