10 वीं पास के लिए रेलवेज में बम्पर भर्तियां

रेलवेज में बम्पर भर्तियां :
आपको बता दें की 10 वीं पास के लिए रेलवेज में बम्पर भर्तियां निकली हैं जिसके २ हज़ार से भी ज्यादा सीट उपलब्ध है। सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस में आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक आ गई है, जिन भी आवेदकों ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है वो शीघ्र ही फॉर्म भर दें।
इसमें मुख्य वैकेंसी मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलपुर कलस्टर के लिए निकाली गई है। यहां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट समेत कई पदों के लिए भर्तियां निकली हैं।
इसमें अप्लाई करने के लिए न्यूनतम योग्यता १० वीं पास के साथ साथ ITI के कोर्स की डिग्री भी होनी चाहिए। १० वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्डे से कम से कम ५०% अंक के साथ पास किया होना चाहिए।
आपको बता दें की जनरल और ओबीसी केटेगरी वालों के लिए आयु सीमा न्यूनतम १५ वर्ष से अधिकतम २४ वर्ष होना चाहिए , वंही आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम आयु में छूट दी गई है।
अगर हम आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी केटेगरी वालों के लिए शुल्क १०० रूपए निर्धारित की गई है वंही आरक्षित वर्ग के लिए कोई भी शुल्क का प्राविधान नहीं है । फीस की पेमेंट क्रेडिट , डेबिट, एवं नेटबैंकिंग के माध्यम से ही होगा।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि १५ जनवरी २०२३ है, तो इक्षुक उम्मीदवार रेलवेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं।
मेधज न्यूज़ सभी आवेदकों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।