CBSE 10th और 12th टर्म २ के रिजल्ट्स की जानकारी

CBSE 10th और 12th टर्म २ के रिजल्ट्स की जानकारी :
CBSE ने इस बार अपनी परीक्षा दो टर्म में ली है, टर्म १ में ऑब्जेक्टिव सवाल थे और टर्म २ में डिस्क्रिप्टिव सवाल होंगे। टर्म २ की परीक्षाएं २५ अप्रैल से शुरू हुई थी और एक ही पारी में परीक्षा सम्पन्न हुई थी।
टर्म १ की परीक्षा के रिजल्ट में पास, फेल और रिपीट की जरुरी जानकारी दी थी जिसके आधार पे टर्म २ की परीक्षा आयोजित की ग। अब जो रिजल्ट आएगा उसमे दोनों परीक्षाओं की सम्मिलित रिजल्ट आएगी, जो की जुलाई महीने में आ सकती है। CBSE बोर्ड ने अभी डेट की कोई भी जानकारी नहीं दी है।
परीक्षाओं का रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। टर्म २ रिजल्ट की जानकारी के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टर्म २ रिजल्ट के लिंक पर जाकर क्लिक करना है उसके बाद अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और उसके बाद रिजल्ट खुल के आ जाएगा।