होम > मनोरंजन

अभिषेक बच्चन के 5 दमदार किरदार - medhaj news

अभिषेक बच्चन के 5 दमदार  किरदार - medhaj news

अभिषेक बच्चन ने भले ही बहुत ज़्यादा हिट फिल्मे न दी हो लेकिन उनके अभिनय ने बॉलीवुड और दर्शको को खूब लुभाया है , चाहे कॉमेडी हो या कोई संजीदा सीन अभिषेक हर किरदार को बखूबी निभाते है , अभिषेक में उनके पिता एयर महानायक अमिताभ बच्चन की छवि देखने को मिलती है , फिल्मो के अलावा जूनियर बच्चन ने OTT पर फिल्मे और सीरीज की है। आइये जानते है अभिषेक बच्चन के द्वारा निभाए गए कुछ दमदार किरदार और फिल्मे। 

गुरु 
मणिरत्नम की फिल्म गुरु में निभाया गया  गुरुकांत देसाई का किरदार आज भी दर्शको को बखूबी याद है। गुरुकांत देसाई के रूप में अभिषेक के अलावा किसी और सोचना मुमकिन नहीं। अभिषेक की इस फिल्म ने ज़ोरदार कमाई के साथ साथ ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।  इस फिल्म में अभिषेक के साथ उनकी रियल लाइफ पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन थी। फिल्म के गाने भी सुपरहिट थे , अभिषेक बच्चन का डायलॉग बोलने  का तरीका बेहतरीन था , इस फिल्म ने दर्शको और अभिषेक के फैंस के दिलो में हमेशा के लिए अलग जगह बना ली।  

पा (Paa)
इस फिल्म में रियल लाइफ बाप बेटे की जोड़ी रील लाइफ में भी same  किरदार निभाते दिखाई दिए। लेकिन दिलचस्प बात ये है की फिल्म में अभिषेक बच्चन पिता बने थे और महानायक अमिताभ बच्चन उनके बेटे के किरदार में थे, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने विद्या बालन और अभिषेक बच्चन के बेटे का किरदार में देखा गया था। फिल्म की कहानी भले ही अमिताभ बच्चन के इर्द गिर्द घूम रही हो लेकिन अभिषेक बच्चन और विद्या की एक्टिंग ने फिल्म क्रिटिक और फैंस के दिलो में अलग छाप छोड़ी थी। 

मनमर्जियां (Manmarziyaan)
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी  फिल्म 'मनमर्जियां' में पहली बार अभिषेक और तापसी की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन पर देखने को मिली थी। इस फिल्म में जूनियर बी ने सिख एनआरआई लड़के के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में तापसी और अभिषेक के अलावा विक्की कौशल ने भी अहम किरदार निभाया था।

धूम 
बॉलीवुड की हिट फिल्मो में शामिल धूम में अभिषेक  पुलिस  के किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म में एक्शन , गाने और स्टाइलिश बाइक ने इस फिल्म के लिए दर्शको के दिलो में अलग जगह बना ली थी।    

युवा
इस फिल्म में लल्लन सिंह के किरदार में जूनियर बी ने सबका मन जीत लिया था। फिल्म युवा  को अभिषेक बच्चन के करियर की बेस्ट  फिल्मो में गिना जाता है।  इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी एक साथ दिखाई दिए थे।