बॉलीवुड के वो स्टार्स जिनका करियर शुरू हुआ टेलीविज़न से - medhaj news

टीवी सीरियल के कई जाने माने एक्टर आज अपना एक्टिंग डेब्यू बॉलीवुड फिल्मो में भी कर चुके है , मौनी रॉय जिन्हे हमने सीरियल 'क्योकि सास भी कभी बहु थी ' से की थी उन्हें हमने रणबीर आलिया के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्रमें देखा था। ऐसे और भी उभरते सितारे है जिनका टीवी से बॉलीवुड फिल्मो तक का सफर काफी सक्सेस्फुल रहा है।
आइये जानते है कौन है इस लिस्ट में शामिल : -
शाहरुख़ खान
बॉलीवुड में आज राज कर रहे सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। 1989 में शाहरुख़ ने फौजी नामक सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। और आज बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी उतने ही फेमस है। शाहरुख़ खान रोमांस किंग के नाम से भी जाने जाते है।
सुशांत सिंह राजपूत
घर घर में ' मानव ' के नाम से मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुवात टीवी से ही की थी , सुशांत ने 'किस देश में है मेरा दिल ' से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली एकता कपूर के हिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता ' से। इस शो में सुशांत ने मानव का किरदार निभाया था। हलाकि अब सुशांत हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके द्वारा की गई फिल्मे (केदारनाथ ,PK , Kai Po Che , एम् एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी ) )सदा हमारे दिल में रहेंगी।
विद्या बालन
बहुत कम लोग ही जानते है की विद्या बालन ने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी के शो ' हम पाँच ' से किया था। विद्या बालन अपनी फिल्मो को अकेले दम पर ही हिट करा देती है। हिंदी के अलावा विद्या ने बंगाली फिल्मो में भी अभिनय किया है।
आयुष्मान खुराना
अपनी पहली ही फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले आयुष्मान खुराना ने अपना करियर रियलिटी शोज से शुरू किया था। उनका पहला रियलिटी शो था 'रोडीज़' . हलाकि रोडीज़ आयुष्मान जीत नहीं पाए थे। आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ साथ VJ और सिंगर भी है।
इरफ़ान खान
इरफ़ान खान ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन इरफ़ान की एक्टिंग और उनके द्वारा निभाए गए किरदार लोगो के दिलो में आज भी ज़िंदा है। इरफ़ान भी अपनी किस्मत टीवी पर आज़मा चुके है। इरफ़ान ने चाणक्य , भारत एक खोज और महाभारत जैसे शोज में काम किया है।
यामी गौतम
यामी गौतम ने अपने एक्टिंग का डेब्यू भी टीवी सीरियल चाँद के पार चलो से किया था , यामी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म ' विक्की डोनर ' से किया था। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना नज़र आये थे।